corona vaccine Sputnik v : Sputnik V वैक्‍सीन कोविड-19 के खिलाफ 91.6 फीसदी तक प्रभावी | vaccine

Patrika 2021-02-03

Views 19

स्‍पूतनिक वी के अंतिम दौर के ट्रायल के नतीजे आ गए हैं। रूस की Sputnik V वैक्‍सीन कोविड-19 के खिलाफ 91.6 फीसदी तक प्रभावी पाई गए है। लेंसेट में प्रकाशित रिजल्‍ट के अनुसार प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि स्पुतनिक वी की दो-खुराकों ने उच्च प्रभावकारिता दिखाई है। द लैंसेट को शोधकर्ताओं ने बताया कि, दो अलग-अलग एडेनोवायरस वैक्टर के आधार पर बनी इस वैक्सीन के मरीजों को दो डोज दिए जाएंगे। ये डोज 21 दिनों के भीतर दिये जाएंगे। जिससे यह लोगों पर 91.6% तक असरदार होगी। रूस के कोरोनावायरस वैक्सीन (Sputnik-5) का भारत में तीसरे चरण का ट्रायल रेड्डी लैबोरेटरी कर रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS