Finance Minister Nirmala Sitharamanने अपने Budget प्रस्तावों में Gold-Silver पर Import duty में भारी कटौती की घोषणा की। Finance Minister ने सोने और चांदी पर Import duty में 5 % की कटौती की है। मालूम हो कि वर्तमान में Gold पर 12.5 फीसदी Import duty चुकाना पड़ता है। इस तरह से अब सोने और Silver पर सिर्फ 7.5 फीसदी Import duty चुकानी होगी।