Farmers have been demonstrating at different borders of Delhi for more than two months against the new agricultural laws of the Center. Police have made elaborate security arrangements to stop the farmers. After the incidents of violence in the capital, the Delhi Police has put a heavy barricade on the road with heavy barricading on the border to stop the farmers, now the Congress has once again targeted the Modi government for this. President Rahul Gandhi said on Tuesday that the government should build bridges, not walls
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दो महीने से ज्यादा वक्त से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. राजधानी में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग करते हुए सड़क पर मोटी-नुकीली कीलें लगा दी हैं,अब इसी को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि सरकार को ब्रिज बनाने चाहिए, दीवार नहीं
#FarmersProtest #GhazipurBorder #RahulGandhi