चौरी बाजार लच्छापुर बाजार में पवन मोटर बाइक सर्विस एवं रिपेयरिंग सेंटर की दुकान है! जिस में अज्ञात कारणों से आग लग गई! जिसके कारण ₹,5लाख रुपए का स्पेयर पार्ट जनरेटर इनवर्टर इसके साथ साथ करीब 8 बाईके पूरी तरहजलकर राख हो गई! जानकारी के अनुसार ग्राम लक्षापुर में पवन मोटर पार्ट्स की दुकान हैजिसके मालिक कृष्ण कुमार का कहना है कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने करीब 4:00 बजे फोन पर उनको बताया दुकान में आग लग गई है! सूचना पाते ही घर से दौड़े-दौड़े जब दुकान पर पहुंचे आग बड़ी विकराल रूप ले चुकी थी उसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे परंतु आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि किसी के बस की नहीं थी फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया! जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक पूरी दुकान राख हो चुकी थी!