Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the budget of 2021-22 in Parliament. Prime Minister Narendra Modi termed this budget as the emphasis on ease of living. But the Congress has raised many questions about the budget. Former Finance Minister and senior Congress leader P. Chidambaram said that the Finance Minister has not mentioned any expenditure on defense. Congress spokesperson Randeep Surjewala said that this is a fraudulent budget.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2021-22 का बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को ईज ऑफ लिविंग पर जोर देने वाला करार दिया. लेकिन कांग्रेस ने बजट को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री ने रक्षा पर खर्च का कोई जिक्र नहीं किया है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये धोखे वाला बजट है.
#PChidambaram #RandeepSurjewala #oneindiahindi