आईपीएल 2021 की तैयारी शुरू हो चुकी है. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2021 ऑक्शन की तारीख भी तय कर दी है. इस बार का ऑक्शन 18 फरवरी को होगी. इस खिलाड़ियों की बोली चेन्नई में लगेगी, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पहले दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस बीच सभी टीमें इस तैयारी में जुटी हैं कि उन्हें 18 फरवरी को कौन से खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस बार खूब महंग बिकने वाले हैं. जी हां, उसमें कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
#IPL2021Auction #MSDhoni #CSK