उत्तर प्रदेश सरकार लाख कानून व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करे पर प्रदेश में अराजकतत्वों पर पुलिस का खौफ नज़र नही आता है इसी बात से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि एक विधवा से घर खाली करवाने को लेकर उसके घर पर कुछ दबंगों ने अवैध असलहों के साथ धाबा बोल दिया साथ ही विधवा को असलहे के बट से हमला कर बुरी तरह से घायल कर मौके से फरार हो गए पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
मामला है हमीरपुर के जलालपुर थाने का जहां पीड़ित महिला का पति कुछ समय पहले किसी बीमारी के चलते खत्म हो गया है । अब महिला का ससुर बेटे के खत्म होने के बाद अपनी बहू को अपने घर से बाहर करना चाहता है। जिस पर कई बार हल्का फुल्का झगड़ा फसाद भी हुआ लेकिन पीड़ित महिला मकान को छोड़ कर जाने को तैयार नही है वहीं ससुर कुछ भी करके उसे घर से बाहर करना चाहता है जिसको लेकर आज कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उस महिला के घर पर धाबा बोल कर महिला की अवैध असलहे के बट से उसके सिर पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया महिला को लहूलुहान हालत देखकर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए।
डायल हैंडेड सूचना पाकर मौके पर पहुंची और घायल महिला को थाने ले गई जहां पीड़ित महिला ने इस्पेक्टर को आप बीती सुनाई साथ ही दबंगों के खिलाफ तहरीर भी दी है। और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।