कोहरे के चलते हुआ भीषण हादसा

Patrika 2021-02-01

Views 1

कोहरे के चलते हुआ भीषण हादसा
#Kohre ke karan #Hua bhisan hadsa
खबर बहराइच से है जहाँ लखनऊ की तरफ से आ रही एक महिंद्रा TUV चार पहिया वाहन अचानक सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से भिड़ गयी, TUV गाड़ी में पांच लोग सवार थे, हादसा थाना मोतीपुर क्षेत्र में जयराम पुरवा के पास हुआ जब (घने कुहरे के कारण) खड़े ट्रैक्टर से टकराकर TUV कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस घटना में कार में सवार अंकित शुक्ला, गंगाराम शुक्ला,लवकुश शुक्ला, सुंदर लाल और ज्ञानमती देवी निवासी मनगोड़िया थाना मोतीपुर के शरीर पर चोटें आयी हैं। जिनमे से तीन लोगों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उपचार के लिये CHC मोतीपुर से जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया है। डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज करने में जुटी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS