फर्रुखाबाद में नकाबपोश बदमाशों नें घर में घुसकर रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी के साथ मारपीट कर लगभग 6 लाख रुपये कीमत के जेबरात नगदी लूट कर ले गये| घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और पड़ताल की|कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला निवासी सैनिक कालोनी गुजराती वाली गली निवासी अनिल गंगवार राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ से शिक्षक के पद से सेवानिवृत हुए थे| वह यहाँ अपनी पत्नी अनीता गंगवार, बेटा आयुष और बेटी आयुषी के साथ रहते है| अनिल की पत्नी अनीता नें बताया कि उसके पति अनिल सुबह टहलने के लिए निकल गये| पति के जानें के बाद अनीता मुख्य द्वार का दरवाजा बंद करने के लिए जैसे ही मुख्य द्वार पर पंहुची तो दो नकाबपोश बदमाश घर में दाखिल हुए| उन्होंने अनीता को कब्जे में करकर भीतर कमरें में ले गये| बदमाशों नें अलमारी में रखी लगभग 6 लाख रूपये कीमत के जेबरात व नगदी लूट कर फरार हो गये| बदमाशों नें अनीता के कानों से कुंडल भी नोच लिये| घटना के समय अनिल गंगवार टहलने के लिए गये थे और उनकी पुत्री आयुषी घर के कमरे में सो रही थी और बेटा आयुष आर्मी में बैडमिंटन खेलने के लिए गया था| घटना के बाद चीखपुकार मच गयी| सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी राजवीर सिंह, कोतवाल जेपी पाल, एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा, सर्विलांस की टीम मौके पर आ गयी| एसपी नें मौके पर जाकर पड़ताल की| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि जाँच की जा रही है| जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी|