Schools in several states are now going to reopen from February, over 10 months after being shut due to the outbreak of the coronavirus pandemic. As the cases of coronavirus are now steadily dropping, the offline classes for students are going to resume in states including Delhi, Gujarat, Meghalaya, Telangana, Himachal Pradesh, and Jammu and Kashmir.
देश में कोरोना महामारी के केस में कमी आने के साथ ही जहां कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज खोलने की अनाउंसेंट कर दी है. तो अब जम्मू-कश्मीर भी स्कूल खोलने की तैयारी में हैं. जम्मू डिविज़न के समर जोन के स्कूल खोलने की तैयारियां हो रही हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब 10 महीने बंद रहने के बाद अब स्कूल फिर से खुलेंगे ।जम्मू डिवीजन में स्कूल 1 फरवरी से फिर से खोले जा रहे है.
#JammuandKashmir #SchoolinJammu #COVID19