With work-from-home (WFH) becoming the ‘new normal’ till the coronavirus pandemic lasts, the Union Budget this year is expected to draw extra focus on salaried employees as the Finance Ministry may increase the standard deduction limit. Experts said that a hike in the standard deduction may be a good idea for the pandemic-hit economy.
कोरोना संकट के कारण लागू लॉकडाउन के बाद पेश होने वाला आम बजट काफी खास होने वाला है. कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सरकारी की ओर से पिछले साल लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके कारण कई लोगों के रोजगार पर संकट आ गया था तो वहीं कई लोगों की वेतन में कटौती भी देखने को मिली. हालांकि इस दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया था लेकिन सैलरी क्लास के लिए इस पैकेज में कुछ खास नहीं था. ऐसे में सैलरी क्लास लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.
#Budget2021 #NirmalaSitharaman #OneindiaHindi