India’s winning captain for the recently concluded Border-Gavaskar series Ajinkya Rahane is happy and content with the way his side outplayed the mighty opponents 2-1 in the series. The seasoned cricketer, who had refused to cut a series-winning celebration cake with Kangaroo on it in Mumbai, clarified that one should respect the opponents even after historic wins.
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताने के बाद अजिंक्य रहाणे की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है। उनके शांत व्यवहार और चतुर कप्तानी की चर्चा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों समेत दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की। टीम को कभी न भूलने वाली जीत दिलाकर रहाणे का वापस भारत लौटने पर बेहद शानदार तरीके से स्वागत हुआ, जिसमें उनके पड़ोसियों ने बैंड-बाजे भी बजवाए। इस दौरान उनके लिए एक केक भी तैयार करवाया गया, जिसमें कंगारू बना हुआ था। रहाणे ने केक को देखकर इसे काटने से साफ मना कर दिया। उन्होंने अब इसकी वजह बताई है।
#AjinkyaRahane #Kangaroocake #IndvsAus