राजधानी दिल्ली में कल इजरायली एंबेसी के पास हुए धमाके के बाद मौके पर जांच टीम को इजराइली राजदूत के नाम एक चिट्ठी मिली जिसमें यह लिखा हुआ है कि यह तो ट्रेलर है.क्राइम ब्रांच की टीम को आधा जला हुआ गुलाबी रंग का दुपट्टा भी मिला है.फॉरेंसिक टीम अब फिंगरप्रिंट की जांच करने में जुट गई है.
# ExplosioninDelhi # Israeliembassy #Delhiblast