Gulmarg में खुला India का FIRST IGLOO CAFE, Limca Books Of Records में रच सकता है इतिहास | Boldsky

Boldsky 2021-01-30

Views 68

Seeing the beauty of Jammu and Kashmir settled in India, it is considered a paradise on earth. People like to roam here, especially to enjoy the snow in the cold. Talking about the snowfall here, the snow falling this year has broken records. It is said that this time there has been so much snow here for many years. In such a situation, taking advantage of this, the first Igloo Cafe of Kashmir has been established in Gulmarg. Where igloos are seen abroad such as Canada, Finland, Switzerland. But now the fun of seeing and visiting it can also be enjoyed in India.This cafe has been built by Wasim Shah, a hotel owner in Gulmarg for tourists and common people. Let me tell you, it is completely made of ice. This cafe is about 22 feet wide, 13 feet high. Also, it is ready in just 15 days. In such a situation, the owner expects this cafe to be the largest igloo in Asia in the Limca e-book.

भारत में बसे जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती को देखकर इसे धरती पर स्वर्ग माना जाता है। खासतौर पर ठंड में बर्फ का मजा लेने के लिए लोग यहां घूमना बेहद पसंद करते हैं। बात यहां पर होने वाले बर्फबारी की करें तो इस साल यहां पड़ने वाली बर्फ ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कहा जाता है इस बार यहां पर कई सालों के बार इतनी बर्फ पड़ी है। ऐसे में ही इस बात का फायदा उठाते हुए गुलमर्ग में कश्मीर का पहला इग्लू कैफे बना है। जहां इग्लू विदेश जैसे कि कनाडा, फिनलैंड, स्विट्ज़रलैंड देखने को मिलते हैं। मगर अब इसे देखने व घूमने का मजा भारत में भी लिया जा सकेगा। इस कैफे को गुलमर्ग के एक होटल मालिक वसीम शाह ने टूरिस्ट्स और आम लोगों के लिए इसे बनवाया है। बता दें, यह पूरी तरह से बर्फ से बना है। यह कैफे करीब 22 फीट चौड़ा, 13 फीट ऊंचा है। साथ ही यह सिर्फ 15 दिनों में ही तैयार किया गया है। ऐसे में इस के मालिक को इस कैफे को लिम्का ई बुक में एशिया के सबसे बड़े इग्लू होने का खिताब पाने की उम्मीद है। इस कैफे की खासियत है कि यहां पर एक समय पर करीब 16 लोग बैठ कर चाय पीने का मजा ले सकते हैं। साथ ही इस इग्यू कैफे में टेबल से लेकर बेंच तक हर चीज बर्फ से बनाई गई है। इसके अलावा कैफे का डिजाइन पारंपरिक कशमीरी कला को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। ऐसे में लोग गुलमुर्ग की हसीन वादियों को देखते हुए चाय का लुत्फ उठा सकते हैं।

#IglooCafeGulmarg #IndiaFirstIglooCafe

Share This Video


Download

  
Report form