Virat Kohli Could break MS Dhoni's Huge record in Test series against England| वनइंडिया हिंदी

Views 169

After heading back from Australia on paternity leave, India's regular captain Virat Kohli will return to action in the upcoming Test series against England. He was recently named in Team India's 18-member squad for the four-Test series, starting February 5. The Indian skipper has an opportunity to break plenty of records in Test cricket.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ 5 फरबरी से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे। जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर इस सीरीज में उतर रही है तो वही इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसी के घर में वाइट वॉश करने के बाद भारत का रुख किया है। ऐसे में दोनों ही टीमों के हौसले काफी बुलंद है जिस वजह से ये सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।


#INDvsENG #MSDhoni #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS