Former Congress president Rahul Gandhi held a press conference on the fierce demonstration against agricultural laws. Rahul Gandhi put a question mark on the demonstration on the Red Fort on Republic Day. He asked why people were allowed to enter the Red Fort. Why were they not stopped? Ask the Home Minister what the purpose was, to allow those people inside the premises.
कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुए प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने प्रश्न चिह्न लगया. उन्होंने पूछा कि लाल किले में लोगों को जाने की अनुमति क्यों दी गई? उन्हें रोका क्यों नहीं गया? गृह मंत्री से पूछें कि उद्देश्य क्या था, उन लोगों को परिसर के अंदर जाने देना.
#RahulGandhi #TractorParadeViolence #oneindiahindi