A sedition case has been filed against six journalists, including former Union Minister and Congress MP Shashi Tharoor. All of them are accused of posting false news related to the Kisan Tractor March organized on Republic Day on social media. He has been charged under various IPC charges including sedition, criminal conspiracy and promoting enmity.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत छह पत्रकारों पर उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सभी पर गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित किसान ट्रैक्टर मार्च से जुड़ी गलत खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप हैं. इन पर देशद्रोह समेत आपराधिक षडयंत्र और शत्रुता को बढ़ावा देने सहित आईपीसी के तहत कई आरोप लगाए गए हैं.
#FarmersProtest #ShashiTharoor