कोरोना से मिली निजात तो अब इन बीमारियों से जूझ रहे लोग

Patrika 2021-01-29

Views 7

मेरठ में आज लगातार पांचवें दिन भी कोहरा जारी रहा। हालांकि आज अन्य दिनों की अपेक्षा कोहरा कम रहा। लेकिन न्यूनतम तापमान जहां 5 डिग्री तक रहा वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंचा। मौसम के पल-पल बदलने से जहां मौसमी बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। वहीं इसके चलते गली मोहल्ले के चिकित्सकों के यहां मरीजों की लाइनें लगनी शुरू हो गई है। लोगों को कोरोना से निजात मिली तो मौसमी बीमारियों ने घेरना शुरू कर दिया।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

चिकित्सकों ने लोगों को पल-पल बदलते मौसम से लोगों को बचाव से सावधानियां बरतने की बात कही है। लोगों का कहना है कि पहले तो कोरोना के चलते वे लोग भय के माहौल में जी रहे थे। अब मौसमी बीमारियों ने पैर पसार लिए हैं। मौसमी बीमारियों में त्वचा, सर्दी-जुखाम और बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। वहीं दिल के मरीजों के अलावा सांस के मरीजों को भी परेशान का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में जहां अब कोविड-19 वार्ड खाली हो गए हैं वहीं अब आम बीमारियों के मरीजों से अस्पतालों की ओपीडी भरी हुई है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

तापमान में और आएगी कमी :-
वहीं मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की आशंका जतायी है। बीते रविवार से ही सुबह के समय कोहरा छाया हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। धूप निकली जरूर, लेकिन गर्माहट का अहसास नहीं हुआ। रविवार से अभी तक औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री 16ः3 कम और न्यूनतम तापमान 7ः8 डिग्री रहा। शुष्क ठंडी हवा लोगों को कंपाती रही। कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम वैज्ञानिक डाण् एन सुभाष ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। न्यूनतम तापमान गिरेगा।
मेरठ समेत पश्चिम, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में जोरदार ठंड का प्रकोप रहने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने पहले से ही आरेंज अलर्ट जारी किया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डाण् यूपी शाही ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की आशंका है। अगले पांच दिनों तक कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
#Cold #Temprature #Meerut

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS