Rishabh Pant, India wicketkeeper-batsman, seems to be on a lookout for a new place and he took to Twitter on Thursday to ask his fans for suggestions. Pant, who was the hero of India's memorable series win Down Under, said that ever since he came back home from the Australia tour, his family is urging him to buy a new home. Soon after Pant asked Twitter users for a suggestion to help him find a new home, fans flooded the micro-blogging platform with hilarious responses.
ऑस्ट्रेलिया से लौटकर घर आए रिषभ पन्त अब अपने लिए नया आशियाना तलाश रहे हैं. और इसके लिए उन्होंने अपने फैंस से सलाह भी मांगी है. ऋषभ पंत मूलत: रुड़की के हैं और अब वे शायद दिल्ली या आसपास घर ढूंढ़ रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी. ऋषभ पंत ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'जब से ऑस्ट्रेलिया से आया हूं. घरवाले पीछे पड़ गए हैं कि नया घर ले लो अब. गुड़गांव सही रहेगा? और कोई विकल्प है तो बताओ.' अब शोहरत और पैसा कमाने के बाद खुद को सेटल करने की कोशिश में लगे हुए हैं ऋषभ पन्त. और चाहते हैं कि कहीं एक आलिशान घर लिया जाए. हो सकता है कि आने वाले सालों में रिषभ पन्त शादी के बंधन में भी बंध जाएं. अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भी उन्होंने पब्लिकली खुलासा कर ही दिया है.
#RishabhPant #Gurgaon #TeamIndia