ग्वालियर के सराफा बाजार में छिपे थे यूपी के 3 बदमाश, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ पकड़ा

Bulletin 2021-01-28

Views 1

ग्वालियर के दानाओली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जहां पुलिस ने यूपी के 3 बदमाशों को पकड़ा। कार्रवाई देर तक चली। पुलिस ने बीच में बदमाशों को कन्ट्रोल करने के लिये आंसू गैस के गोले भी दागे, तो दो बदमाश बाहर आ गए लेकिन एक बदमाश कालू निवासी झांसी काफी देर तक कमरे में रूका रहा। कालू सरेंडर करने के लिये तैयार नहीं था उसे पुलिस पर भरोसा नहीं हो रहा था। इस पर पुलिस ने कालू को 5 मिनट का समय दिया और उसके बाद ग्रेनेड फेंककर मकान को ही उड़ाने की चेतावनी दी। इससे घबराकर कालू ने भी सरेंडर कर दिया। दरअसल गुरूवार की सुबह उत्तरप्रदेश के झांसी के जिले की पुलिस एक बदमाश को लेकर ग्वालियर के एसपी अमित सांघी के पास पहुंची। यूपी पुलिस ने झांसी में हुई एक लूट के मामले में आरोपी को दबोचा था। इसने अपने 3 साथियों में गोलू शर्मा कालू, दतिया के यूनुस खां, सद्दाम खां ग्वालियर के सराफाबाजार की जमुनाबाई मार्केट के पीछे विष्णु बाल्मीकि के मकान में छिपे होने की बात कहीं हैं। इसके तुरंत लगभग 9 बजे पुलिस ने पूरे मकान को घेर लिया। इसके बाद बदमाशों को पकड़ा गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS