On 26 January, Punjabi actor Deep Sidhu, who was on target for violence during the tractor parade and taking the crowd to the Red Fort, has now issued a clarification. A video was uploaded on Facebook by Deep Sidhu last evening, in which he is clarifying the allegations against him and saying that he is being deliberately targeted. Annoyed at being repeatedly called a traitor, Sidhu warned the farmer leaders that if they started opening up inside, these leaders would not find a way to escape.
26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा और भीड़ को लाल किले तक ले जाने को लेकर निशाने पर आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने अब सफाई जारी की है. बीती शाम दीप सिद्धू की ओर से फेसबुक पर एक वीडियो डाला गया, जिसमें वो अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनको जानबूझ कर निशाने पर लिया जा रहा है. बार बार गद्दार कहे जाने से नाराज सिद्धू ने किसान नेताओं को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अंदर की बातें खोलनी शुरू कर दी तो इन नेताओं को भागने की राह नहीं मिलेगी।
#FarmersProtest #DeepSidhu