Abhay Singh Chautala, Principal General Secretary of Indian National Lok Dal and MLA from Ellenabad resigned as MLA. He submitted his resignation to Haryana Vidhan Sabha Speaker Gyan Chand Gupta in support of the farmers. Abhay Singh Chautala had earlier sent his resignation from the post of MLA by email to Speaker Gyan Chand Gupta. He has resigned as MLA against agricultural laws. Abhay Singh Chautala had announced that if the farmers' issue is not resolved by January 26, I will resign.
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने किसानों के समर्थन में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा. अभय सिंह चौटाला ने इससे पहले स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को ईमेल कर विधायक पद से अपना इस्तीफा भेजा था. उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ विधायक पद से इस्तीफा दिया है. अभय सिंह चौटाला ने ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक किसानों का मसला नहीं सुलझा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
#AbhaySinghChautala #INLD #Resignation