ट्रैक्टर मार्च में रामपुर के किसान की दिल्ली में हुई मौत, परिजनों ने कहा- पुलिस ने मारी गोली

Views 1.3K

Farmer Tractor March, रामपुर। 72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर देश की राजधानी दिल्ली में हुए ट्रैक्टर मार्च (tractor march) के दौरान एक किसान की मौत हो गई। 25 वर्षीय किसान नवरीत सिंह उर्फ नेवी की मौत का कारण उसके परिजन गोली लगना बता रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ट्रैक्टर पलटने से हादसे में मौत होने की बात कर रहा है। तो वहीं, नवरीत का शव लेने के लिए परिजन दिल्ली रवाना हो गए हैं। बता दें कि नवरीत ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था, कुछ समय पहले भी वो भारत वापस आया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS