शाहजहांपुर जिले के खुटार नगर मे आदर्श नगर पंचायत खुटार चेयरमैन अनुपम शुक्ला जी ने शपथ ग्रहण की और कुछ सभासद ने अपनी वाणी की लहर दिखाएं चेयरमैन अनुपम शुक्ला जीने सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की कि और सभासद आशीष मिश्रा जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए कविता भी सुनाई। आदर्श नगर पंचायत खुटार के सभी अतीत गण मौजूद रहे मिलन मिश्रा सभासद सभासद आशीष मिश्रा विनीत कुमार सिंह अंकित मिश्रा सभासद परसोत्तम व सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।