The special significance of Paush Purnima has been mentioned in the scriptures. The full moon date of Shukla Paksha of Pausha month is celebrated as Pausha Purnima. This time this auspicious date is on 28th January to Thursday. On this day Pausha month ends and Magh month begins. On this day, chanting, penance and charity have special significance. This time a yoga called Gurusushya is being made on Paush Purnima, which increases the importance of this day even more. Due to the full moon of Pausha month, it is also called Pushi Purnima. It is said that if you donate for a whole month, if you donate on this full moon, then it gets a place in heaven. Know Paush Purnima Daan List.
शास्त्रों में पौष पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है। पौष मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पौष पूर्णिमा का उत्सव मनाया जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 28 जनवरी दिन गुरुवार को है। इस दिन पौष मास समाप्त होता है और माघ मास का आरंभ होता है। इस दिन जप, तप और दान का विशेष महत्व है। इस बार पौष पूर्णिमा पर गुरुषुष्य नामक योग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। पौष मास की पूर्णिमा होने के कारण इस पूषी पूर्णिमा भी कहा जाता है। बताया जाता है कि जिसने पूरे महीने दान न किया हो, अगर इस पूर्णिमा को दान करें तो उसको स्वर्ग में स्थान मिलता है। पौष पूर्णिमा के दिन क्या दान करना शुभ फलदायी होता है ?
#PaushPurnima2021 #PaushPurnimaDaanList