Republic Day 2021 Highlights: India is celebrating its 72nd Republic Day today. On the occasion, India is displaying its military might and cultural heritage at Rajpath. Due to the ongoing coronavirus pandemic, only 25,000 people are allowed to attend the ceremony at Rajpath as opposed to over one lakh spectators who usually attended the event every year. The parade is shorter this year.
भारत ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी. जो इस परेड का सबसे अहम हिस्सा माना जा रहा है. जब राजपथ पर आसमान में राफेल ने उड़ान भरी तो पूरा परेड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा. ये आधूनिक भारत की ताकत थी जिसने हर किसी के सीने को चौड़ा कर दिया. इतना ही परेड में आत्मनिर्भर भारत की झलक भी देखने को मिली. क्योंकि परेड में टी-90 टैंक, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली समेत भारत ने अपनी तमाम सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया।
#RepublicDayParade #AatmanirbharBharat #OneindiaHindi