Republic Day has been celebrated every year in India on January 26, since 1950 to honour the date on which the Constitution of India came into effect. India was a colony of the British for over 200 years and became independent from the rule of the British Raj following the Indian independence movement.
26 जनवरी भारत के इतिहास का दूसरा सबसे अहम दिन माना जाता है. क्योंकि इसी दिन देश का बागडोर सही मायने में देशवासियों के हाथ में आया था. क्योंकि इसी दिन देश के हर नागरिक को उसका हक संवैधानिक रूप से दिया गया था. यानी देश तो राजनीतिक रूप से 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था. लेकिन सही मायने में देश के नागरिक 26 जनवरी 1950 को आजाद हुए थे. क्योंकि इस दिन देश का संविधान लागू हुआ और देश के नागरिकों को उनका अधिकार संवैधानिक रूप से दिया गया.
#RepublicDay2021 #RepublicDayHistory #OneindiaHindi