Cricket fans had a field day at the expense of Australian Test captain Tim Paine after pictures of him carrying drinks for his Hobart Hurricanes teammates surfaced on social media.Paine, however, did not find a place in the playing 11 and was seen carrying drinks for his teammates. It is still not clear as to whether the Australian Test captain was rested or was overlooked from the starting 11.
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं। भारत के खिलाफ हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस तरह से लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी। दोनों बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान टिम पेन के हाथों में ही थी। टिम पेन अपनी स्लेजिंग और कैच ड्रॉप करने को लेकर काफी आलोचनाओं का शिकार हुए। इस बीच बिग बैश लीग 2021 के दौरान होबार्ट हरिकेन्स की ओर से खेलते हुए टिम पेन वॉटर ब्वॉय बनकर मैदान पर आए।
#BBL #TimPaine #TimPaineWaterboy