चोरी की आधा दर्जन बाइकों के साथ एक अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक हुआ फरार

Patrika 2021-01-25

Views 5

शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार की दिशा निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग और ग्रस्त अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें एक अंतरराज्यीय वाहन चोर और चोरी की 6 बाईके भी बरामद हुई है। इसमें सबसे खास बात यह है कि दो सगे भाई क्षेत्र के साथ साथ सभी भर्ती मध्यप्रदेश में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बार प्रभारी अंजनी कुमार अपने इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह के साथ कस्बा बार में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी एक पलसर बाइक पर सवार होकर दो युवक आते दिखाई दिए उन्होंने जब उन्हें रोका तो एक युवक बाइक से कूदकर फरार हो गया तो वही दूसरे को मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने अपना नाम गनपत पुत्र उजागर सिंह निवासी वघोरा थाना बार बताया लिटिल मोटरसाइकिल के बारे में वह कुछ भी नहीं बता सका पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और उसका भाई दिग्गी राजा मिलकर क्षेत्र और समीपवर्ती प्रदेश के कस्बा से बाइक चुराने का काम करते हैं। यह बाइक भी चोरी की है जिसे हम लेकर जा रहे थे। उसने यह भी बताया कि बाइक से कूदकर जो व्यक्ति भागा है वह उसका सगा भाई है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर पांच चोरी की बाइक भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है जो आसपास के क्षेत्रों और समीपवर्ती मध्यप्रदेश के गांव से चुराई गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए छात्र अभियुक्त को जेल भेज दिया है एवं उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS