वरुण धवन और नताशा को देखकर जाहिर है फोटोग्राफर उत्साहित हो गए और उन्हें शादी की मुबारकबाद देने लगे. कुछ ने नताशा का नाम लेकर उन्हें कैमरा की तरफ देखने देखने को कहा, तो कुछ ने शादी मुबारक चिल्लाया. इसे देखकर वरुण धवन ने सभी को चुप करवाने की कोशिश की |
#VarunDhawanWedding #VarunNatashaWedding