Varun Dhawan has tied-up with Natasha Dalal for marriage. Due to Corona, fewer guests were invited to this wedding. According to sources, Varun Dhawan is going to give a grand reception of his wedding on 2 February. Bollywood stars are expected to come in it.
वरुण धवन, नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कोरोना की वजह से इस शादी में कम ही मेहमानों को बुलाया गया. सूत्रों की मानें तो वरुण धवन अपनी शादी का आलीशान रिसेप्शन 2 फरवरी को देने वाले हैं. इसमें बॉलीवुड सितारों के आने की उम्मीद की जा रही है.
#VarunDhawan #NatashaDalal