आगजनी में गयी दो बच्चों की जान, राज्यमंत्री ने विरतीत की 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
#Aagjani me gyi #2baccho ki jaan #mantri ne bante #Arthik sahayata
ललितपुर गांव की एक निराश्रित विधवा महिला के 2 बच्चे खेत पर बनी झोपड़ी में अचानक लगी आग में जलकर मौत के मुंह में समा गए थे उक्त मामले को धौर्रा प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर मिश्रा ने जिला अधिकारी ए दिनेश कुमार और श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री के संज्ञान में दिया था जिसके बाद जिला अधिकारी और राज्य मंत्री की पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित विधवा ने निराश्रय महिला को दैवीय आपदा कोष से 4-4 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता भेजी गई जैसे राज्यमंत्री क्षेत्रीय सांसद ने पीड़ित महिला को उसके घर जाकर सांत्वना देकर वितरित की एवं अच्छा जीवन यापन करने के लिए और भी अन्य सुविधा मुहैया कराई। बताया गया है कि शासन द्वारा प्राप्त आर्थिक सहायता आरटीजीएस के माध्यम से पीड़ित के खाते में भेज दी गई है। इस मौके पर राज्य मंत्री के साथ महरौनी तहसीलदार श्याम मणि त्रिपाठी, बिट्टू राजा कमलापति रिछरिया जी सहित लेखपाल एवं पार्टी के पदाधिकारि उपस्थित हुए।