Republic Day 2021: Rajpath पर Full Dress Rehearsal, देखें जवानों का शक्ति प्रदर्शन । वनइंडिया हिंदी

Views 139

India is going to celebrate its 72nd Republic Day on January 26, Tuesday. This year Republic Day parade is going to be a bit different from last year owing to the COVID-19 pandemic situation. Full dress rehearsal was performed on January 23 at the war memorial in the national capital. The full dress rehearsal was performed three days before the grand parade on Republic Day.

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा है. हर साल की भांति राजपथ पर इसका आयोजन किया गया है. रिहर्सल के दौरान एक तरफ सैनिक कदम ताल करते नजर आ रहे हैं. तो प्रमुख बैटल टैंक T90 भी नजर आ रहे हैं. रिहर्सल में आगे सुपर सोनिक मिसाइल ब्रह्मोस भी दिखाई दी और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के ब्लैक कैट कमांडो भी सुरक्षा की कमान संभाले नजर आ रहे हैं. इस बार देश की संस्कृति और तरक्की को दिखाती 32 झांकियां परेड में शामिल होंगी.

#India #RepublicDay #IndianArmy #RepublicDayParade

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS