Google celebrated Team India's historic win over Australia in the Border-Gavaskar trophy in a unique way. Whenever an internet user searches for 'Indian cricket team' on the search engine, he/she is greeted with virtual fireworks. The tricolour fireworks appear on the screen once search results for the Indian cricket team query surfaces on the Google site.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की 2-1 से ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश ने इसका जश्न मनाया। इस बीच लोकप्रिय सर्च इंजन गुगल ने भी भारतीय टीम को इस जीत पर बधाई दी और एक खास अंदाज में इसका जश्न मनाया है। दरअसल गुगल ने भारतीय टीम के लिए वर्चुअल आतिशबाजी की है। गुगल की तरफ से खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है।
#TeamIndia #INDvsAUS #Google