India and China will hold the ninth round of Corps Commander-level military talks tomorrow to address the ongoing military standoff in Eastern Ladakh, Indian Army officials said. The talks would be held in Moldo opposite the Chushul sector in India, officials added. The last round of Corps Commander-level talks between both countries was held on November 6 in Chushul in Eastern Ladakh.
लद्धाख में भारत और चीन के बीच नौ महीने से तनाव कायम है. जिसे कम करने के लिए दोनों देशों के बीच अबतक 8 दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन इस बातचीत के दौरान कोई ठोस हल नहीं निकल सका. जिसके बाद काफी दिनों से दोनों देशों के बीच बातचीत बंद थी. दोनों देशों के बीच आखिरी बातचीत 6 नवंबर को हुई थी. लेकिन अब दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर जारी गतिरोध टूट गया है. अब 24 जनवरी को दोनों देशों के कॉर्प्स कमांडर के बीच एक बार फिर से बैठक होने जा रही है.
#IndiaChinaStandoff #Ladakh #GalwanClash #OneindiaHindi