Pausha Putrada Ekadashi 2021 date: Putrada Ekadashi fast is kept for the long life of the child. That is why this Ekadashi is called Putrada Ekadashi. According to the Panchang, son Ekadashi fast is observed on Ekadashi date of Shukla Paksha of Pausha month. Lord Vishnu is worshiped on this day. Significance of Putrada Ekadashi Fasting of Putrada Ekadashi is one of the difficult fasts. The beginning of this fast starts only after the end of Dashami. This fast is observed on the date of completion of Dwadashi. Parana is also considered to be of special importance during Ekadashi fast. It is believed that the fast of Putrada Ekadashi protects the child from bad habits, diseases and many kinds of obstacles. For children whose education is interrupted, there is a career related problem or due to any serious disease, then in such a situation, fasting of Putrada Ekadashi is considered beneficial. By worshiping lawfully, problems related to children are overcome.
Pausha Putrada Ekadashi 2021 date: पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. इसीलिए इस एकादशी का पुत्रदा एकादशी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार पौष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्र एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. पुत्रदा एकादशी का महत्च पुत्रदा एकादशी का व्रत कठिन व्रतों में से एक है. इस व्रत का आरंभ दशमी की तिथि के समापन के बाद से ही आरंभ हो जाता है. इस व्रत का पारण यानि समापन द्वादशी की तिथि को किया जाता है. एकादशी के व्रत में पारण का भी विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान को बुरी आदतों, रोग और कई प्रकार की बाधाओं से भी बचाता है. जिन बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही है, करियर से जुड़ी कोई समस्या है या फिर किसी गंभीर रोग के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है तो ऐसी स्थिति में पुत्रदा एकादशी का व्रत लाभकारी माना गया है. विधि पूर्वक पूजा करने से संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
#PutradaEkadashi2021 #PutradaEkadashiMahatva