Dense fog continues with severe cold in northern India including the capital of the country. The whole of North India is in the grip of fog. In the national capital Delhi this morning also happened amidst dense fog. Visibility reduced significantly due to fog. Due to which the speed of the vehicles stopped, the drivers had to light a fog light and walk.
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ की घने कोहरे का सितम जारी है. पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज की सुबह भी घने कोहरे के बीच हुई. कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी काफी कम हो गई. जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई वाहन चालकों को फोग लाइट जलाकर चलना पड़ा. राजधानी दिल्ली के पालम, सफदरजंग में शनिवार यानी आज सुबह 5.30 बजे न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है वहीं अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया
#WeatherUpdate #DelhiFog #IndianRailway