लखीमपुर खीरी:-मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम रानीबेहड़ में गांव के बाहर गन्ने के खेत मिला युवक का शव,म्रतक की पहचान पूर्व प्रधान पति के रूप में की गई है,मौके पर पंहुची स्थानीय पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम मैनहन की पूर्व महिला प्रधान कृष्णावती के पति मुन्नालाल निवासी रानीबेहड़ 50वर्ष की गांव के पश्चिम विनोद कुमार के गन्ने के खेत में मिली लाश,बताते हैं कि मुन्नालाल बीते बुधवार से घर से लापता था। परिजनों ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में घर से चले जाते थे ।