बाँदा में विद्या का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय को भी चोरो ने नहीं बक्शा और रात के समय चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोरों ने आफिस, कछ व रसोई घर तीनो कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । सुबह विद्यालय के अध्यापक ने पहुँचकर ताला टूटा देखकर सामान गायब देखा तो पुलिस को सूचना दी, फ़िलहाल अभी तक चोरी का मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है ।
बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गाँव में बने प्राथमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोरों ने शिछा तक को नहीं छोड़ा और विद्यालय के तीन कमरों का टला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । सुबह जब विद्यालय के अध्यापक विद्यालय पहुँचे तो आफिस, कछ व किचन का ताला टूटा देखा और अंदर काफी सामान गायब देखा । चोरो ने गैस चूल्हा, पंखेम घड़ी, बर्तन आदि सहित 10 से 20 हजार तक की चोरी की है । इसके बाद अध्यापक ने पुलिस को सूचना दी है । प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने बताया की सुबह जब मैं विद्यालय गया विद्यालय के आफिस, किचन व कछ का ताला टूटा था, चोर 10 से 20 हजार तक का सामान चुरा कर ले गए थे जिसपर मैंने पुलिस को सूचना दी है तथा लिखित शिकायत भी पुलिस को दी है । फ़िलहाल अभी पुलिस ने चोरी का मुक़दमा दर्ज नहीं किया है, पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है ।