व्यापारी के घर में हुई लूट का खुलासा

Patrika 2021-01-22

Views 2

थाना व कस्वा शमसाबाद के रामलीला मैदान के पास व्यापारी के घर में 19 / 12 / 2020 को शाहजहांपुर के शातिरों ने डाका डाला था । पुलिस ने उस मामले में तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। वहीँ अलेपुर में हुई एक चोरी का भी खुलासा किया गया है। डाका डालने के दौरान तीन शातिर और भी थे जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं । इनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है । पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि शमसाबाद के रामलीला मैदान कस्बा निवासी व्यापारी उदयभान मिश्रा के घर में 19 / 12 / 2020 की रात्रि को जो वारदात हुई उसमें शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी गुड्डू को माल सहित गिरफ्तार किया गया है । इसने अपने साथी राजू निवासी मस्जिद नगला के साथ वारदात को अंजाम दिया था ।

उन्होंने बताया कि बडडे, मुसाफ निवासी इस्लामनगर शाहजहांपुर भागे हुए हैं । जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजू के कब्जे से तीन साड़ी व एक तमंचा , तथा गुड्डू के कब्जे से चार साड़ी बरामद की गई हैं । उन्होंने बताया कि अलेपुर में महेंद्र के यहां जो चोरी की वारदात हुई थी उसमें इस्लामनगर निवासी मुनीश अपने साथियों के साथ शामिल था । पूर्व में इसका मुकदमा दर्ज हुआ है । इसके पास से चोरी की तीन जोड़ी पायल, एक हाथ का फूल, सोने चांदी के सिक्के के अलावा 625 रुपए और एक तमंचा बरामद किया गया है। इसमें भी बडडे , मुस्तैन , मुसाफ शामिल थे जो भाग गए है । इनकी तलाश की जा रही है । तीन शातिर अपराधियों को शमसाबाद थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत, फैजबाग चौकी इंचार्ज दयामहेश, दरोगा एहसान उल्ला, मेहरबान सिंंह ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़े गए शातिरों के बारे में पता किया जा रहा है कि इनके खिलाफ और कितने मुकदमे दर्ज हैं |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS