हरदोई- कोरोना वैक्सिनेशन का आज दूसरा चरण,डीएम अविनाश कुमार की मौजूदगी में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी ने वैक्सीन लगवाई,सीएमओ ने बताया कि सीएचसी भरावन में जिला महिला चिकित्सालय हरदोई,100 बेड चिकित्सालय में चल रहा टीकाकरण,सीएचसी बेंहदर, हरपालपुर, कछौना, कोथावां, माधौगंज, मल्लावां, पिहानी में वैक्सिनेशन,साण्डी में 2 सेशन तथा सीएचसी सण्डीला में 3 सेशन टीकारण किया जा रहा।