Former Bihar CM and RJD supremo Lalu Prasad Yadav, convicted in the fodder scam case, suddenly worsened late on Thursday evening. Lalu Prasad, admitted to the paying ward of RIMS, Ranchi, is having trouble breathing. The RIMS superintendent and the doctor treating Lalu have reached Rims and treated him. He is under the supervision of doctors.
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़ गई है। रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। रिम्स अधीक्षक और लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर रिम्स पहुंचकर उनका इलाज किया है. वो डॉक्टर्स की निगरानी में है.
#RJD #LaluYadavHealth #Bihar