Mohammad Hafeez praises Team India's historic Test Series win against Australia| Oneindia Sports

Views 2.5K

The Indian cricket team's historic 2-1 Test series win in Australia didn't just send the Indians back home in jubilation but all cricket lovers who saw the sub-continent side defeat all odds to emerge victorious. India's win Down Under also triggered a ray of questions over the status of cricketing affairs in Pakistan, especially after their horrific defeat in New Zealand. Veteran Pakistani cricketer, Mohammad Hafeez, analysis of both sets of results highlighted the 'differentiating factors' between the two teams that saw one make history Down Under and the other face humiliation.

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का जश्न तो भारत मना ही रहा है. कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भी खूब जश्न मनाते हुए देखा गया. कई दिग्गज पाकिस्तान क्रिकेटर भारत की ऐतिहासिक जीत पर खुश दिखे. साथ ही भारत को जीत के बाद उल्टा अपनी यानी पाकिस्तानी टीम की ही आलोचना करने लगे. इस लिस्ट में एक नाम मोहम्मद हफीज का भी है. हफीज ने भारत के प्रदर्शन पर खूब तारीफ की. साथ ही पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट पर भी उन्होंने निशाना साधा है. एक मीडिया सेशन के दौरान मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की सीरीज जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा " भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद कप्तान के नहीं होने और कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की."

#MohammedHafeez #Pakistan #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS