Joe Biden became the 46th President of the United States. Yesterday he took the oath of office and secrecy in a ceremony held in the premises of the US Parliament. On this occasion, Joe Biden said that we will defeat black supremacy and domestic terrorism. Biden appealed to every American to come together to eliminate both challenges. Biden called on all US citizens to join the fight to defeat domestic terrorism and the white-minded mindset.
जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. कल उन्होंने अमेरिकी संसद के परिसर में हुए एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर जो बाइडेन ने कहा कि हम अश्वेत वर्चस्व और घरेलू आतंकवाद को परास्त करेंगे. बाइडेन ने दोनों चुनौतियों के खात्मे के लिए हर अमेरिकी से साथ आने की अपील की.जो बाइडेन ने घरेलू आतंकवाद और श्वेतों को श्रेष्ठ मानने वाली मानसिकता को हराने की लड़ाई में अमेरिका के सभी नागरिकों से शामिल होने का आह्वान किया.
#JoeBidenOathCeremomy #KamalaHarris