Delhi News, दिल्ली। खबर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से है, यहां कालकाजी (Kalkaji) इलाके में एक ज्वैलरी शोरूम से 25 किलो गहने चोरी करने का मामला सामने आया है। जिस समय यह चोरी की घटना घटी उस वक्त शोरूम के आगे पीछे 5 हथियारबंद गार्ड तैनात थे, फिर भी किसी को भनक तक नहीं लगी। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस चोरी की वारदात को सुलझाने का दावा करते हुए शोरूम के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।