शाजापुर। जिला अस्पताल में कोरोना यूनिट के नोडल ऑफिसर डॉ आलोक सक्सेना ने गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया और कहा कि इसे सभी को लगवाना चाहिए। उन्होंने वैक्सीनेशन के असर को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद थोड़े समय बॉडीपेन, हेडिक और फीवर आने की स्थिति रहती है।इससे बिल्कुल नहीं घबराए डॉक्टर की सलाह से मेडिसिन ले। आप कुछ समय बाद ही स्वस्थ हो जाएंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसका समाधान है।