शाजापुर उपज मंडी के पास ट्रक का स्टेरिंग अचानक से फेल होने का कारण ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से शुजालपुर की ओर जा रहा तभी अचानक ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया। जिसके कारण ट्रक संतुलित होकर पलटी खा गया। जिसमें रामबाबू पिता हरिचंद भिलाला निवासी अकोदिया गंभीर रूप से घायल हो घायल को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर घायल का उपचार जारी है।