श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 354 प्रकाश �" /> श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 354 प्रकाश �"/>
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 354 प्रकाश पर्व को समर्पित स्त्री सेवा समिति द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के छठे दिन "संध्या फेरी" निकाली गई। जिसमें समूह संगत ने रस में भजन कीर्तन गाते हुए दशमेश पिता को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा कुलविंदर कौर ,सचिव रतनजीत कौर, कोषाध्यक्ष हरजीत कौर ,गुरप्रीत ,जगजीत ,मीत चरनजीत, मनजीत ,रश्मि ,सोनिया डाली, सिम्मी आदि मौजूद रही।