Royal Challengers Bangalore were quite confident ahead of the start of IPL 2020 with their captain Virat Kohli claiming this is the most balanced squad the franchise has had in several years. And it began reflecting on their performances as they made the cut for the playoffs. They finished fourth in the standings and edged past Kolkata Knight Riders in the playoffs race despite having the same number points. Kohli’s men had a better net run-rate but they lost to Sunrisers Hyderabad in the eliminator – their third defeat to SRH in the season.
आगामी आईपीएल निलामी से आरसीबी ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. 20 जनवरी तक सभी टीमों को रिटेन और रिलीज किये हुए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी थी. आरसीबी ने सबसे पहले लिस्ट जारी कर दी है. जी हाँ, और कुछ बड़े नामों को आरसीबी ने इस बार अपनी टीम से छुट्टी कर दी है. और कुछ युवा खिलाड़ी को अपनी टीम से जाने नहीं दिया है. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने पिछले सीजन ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. पर इस बार की नीलामी में कुछ नए चेहरों को शामिल कर खिताब जीतने पर निगाहें है. बहरहाल, ज्यादा देर न करके आपको रिटेन खिलाड़ियों और रिलीज किये हुए खिलाड़ियों की लिस्ट बताते हैं.
#RCB #IPL2021 #IPLAuction