Team India gets 5 crores as bonus after Historical win in Gabba against Australia| वनइंडिया हिंदी

Views 66

The BCCI on January 19 announced a ₹5 crore bonus for the Indian cricket team after the Ajinkya Rahane-led side won the fourth and final Test against Australia to clinch the series 2-1 and retain the Border-Gavaskar trophy. India chased down 328 in the final Test to end Australia’s 32-year unbeaten run at the Gabba, Brisbane. BCCI president Sourav Ganguly and Secertary Jay Shah tweeted within minutes of each other to make the annoucement of a bonus.



टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरा देश ख़ुशी से झूम रहा है. दुनिया के हर कोने में रहने वाले हिन्दुस्तानी फैन्स इस ऐतिहासिक मैच को भुला नहीं पा रहे हैं. बार-बार हाईलाइट्स देखकर इस ऐतिहासिक पल को फिर से जी रहे हैं. ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोडा. तीन विकेटों से ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की. इसी ख़ास मौके पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर पैसों की बारिश कर दी है. जी हाँ, बीसीसीआई ने पांच करोड़ की इनामी राशि पूरी टीम को दी है.

#TeamIndia #SouravGanguly #BCC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS